AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 August 2016

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिये 10 सितम्बर तक करायें पंजीयन

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिये 10 सितम्बर तक करायें पंजीयन

खण्डवा 24 अगस्त, 2016 - राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिये प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जिला, राज्य और राष्ट्रीय-स्तर पर किया जाता है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय ‘‘संपोषणीय विकास के लिये विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार‘‘ रखा गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये आवेदन ऑनलाइन 10 सितम्बर तक रजिस्टर करवाये जा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन वदसपदम वेबसाइट ीजजचरूध्ध्दबेबण्बवण्पद पर होगा। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आयु समूह 10-14 वर्ष और सीनियर आयु वर्ग में आयु 14-17 के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्रतियोगिता के लिये डाइट नोडल संस्था होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्डवा से भी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment