AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 16 August 2016

जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं  

खण्डवा 16 अगस्त, 2016 - प्रत्येक मंगलवार को शासन के निर्देषानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण करते है। इसीक्रम मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व अन्य जिला अधिकारियों के समक्ष 100 से अधिक नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में खण्डवा के पदम कुण्ड वार्ड निवासी अन्नू रनाड़े व आषा अटूटे तथा मोघट रोड़ निवासी इंदर सिंह ने बी.पी.एल. कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया , जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने संबंधित तहसीलदार को आवेदन का परीक्षण कर पात्रता अनुसार राषन कार्ड बनवाने के निर्देष दिए। 
इसके अलावा गणेष तलाई निवासी ऐष्वर्या पिता अरविंद राम ने उच्च षिक्षा ऋण योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को ऐष्वर्या को आवष्यक मदद दिलाने के निर्देष दिए। दादाजी वार्ड निवासी सीता बाई ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्षन दिलाने के लिए आवेदन कलेक्टर श्रीमती नायक को दिया, जिस पर उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को सर्वे सूची का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवेदिका को गैस कनेक्षन दिलाने के निर्देष दिए। इसी तरह ग्राम सोनगीर पंधाना के श्री ताराचंद व लखनगांव के केरोसिंह ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन योजना के तहत आवास निर्माण हेतु सहायता रािष की द्वितीय किष्त का भुगतान न मिलने की षिकायत कलेक्टर श्रीमती नायक से की, जिस पर उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को आवेदक को द्वितीय किष्त भुगतान कराने के लिए कहा। इसी तरह सुरगांव जोषी निवासी दिपाली ने कलेक्टर श्रीमती नायक को कक्षा 11वीं में प्रवेष न मिलने की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को दिपाली को प्रवेष दिलाने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment