AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 August 2016

कस्टम हायरिंग केन्द्रों से उन्नत कृषि यंत्र किराये पर लें किसान

कस्टम हायरिंग केन्द्रों से उन्नत कृषि यंत्र किराये पर लें किसान

खण्डवा 23 अगस्त, 2016 - खेती के उपयोग में आने वाले आधुनिकतम कृषि यंत्र जिले के विभिन्न कस्टम हायरिंग केन्द्रों पर उपलब्ध है। सहायक कृषि यंत्री श्री शुक्ला ने बताया कि निजि कस्टम हायरिंग केन्द्र भी जिले में स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि ये केन्द्र ग्राम जसवाड़ी में संजीव सातले द्वारा , हरसूद के पिपलानी में अमित गंगराड़े द्वारा, खण्डवा के सिरपुर में श्रीमती वंदिता पटेल , अमलपुरा में मिनू जैन, पुनासा के धावडिया में जितेन्द्र यादव, कोरगला में सुनिल पटेल, बेडियाव में पुष्पेन्द्र सिंह मोर्य, रांजनी में राहुल पटेल, अहमदपुर खैगांव में कुमारी हेमलता पटेल, बावडिया काजी में श्वेता जैन, अमलपुरा में विषाल पालीवाल, धनोरा मंे अनुराग सातले, मलगांव में संदीप पटेल, भण्डारिया में सौरभ राठौर, गर्जुरखेडी में राजेन्द्र मण्डलोई, नादिया में राखी गंगराड़े, घैसली में रंजना मोर्य द्वारा स्थापित किये गये है। उन्हांेने बताया कि वर्ष 2015-16 मंे जिले में 11 अन्य कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किये गये है, जिनमें कोरगला में पंकज पटेल, पंधाना में हरिनारायण सिंह चौहान, पुनासा के सुलगांव में अषोक पुनस्या, पंधाना में हेमेन्द्र पटेल, गांधवा के विकास पाटीदार, छैगांवमाखन में विजयंत पटेल, आरूद में दुर्गेष कुमरावत, सिंगोट में रूपेष पाटील, भौगांवा पुनासा में नरेन्द्र इंगला, हरसूद के करोली रैयत में प्रदीप लोंगरे एवं सिंगोट में श्री गणेष पटेल द्वारा स्थापित किये गये है। इन कस्टम हायरिंग केन्द्रों पर टेक्टर, रोटावेटर, एल्टीवेटर, रिवसिवल प्लाउ, सीडड्रिल, थ्रेसर ट्राली, निर्धारित दरों पर किराये से उपलब्ध है। इच्छुक किसान अपने गांव के निकटतम केन्द्र पर जाकर खेती में उपयोग हेतु कृषि यंत्र ले सकता है।

No comments:

Post a Comment