AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 August 2016

त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

खण्डवा 24 अगस्त, 2016 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जन्मा अष्टमी, गोगा नवमी, गणेष स्थापना एवं गणेष विसर्जन जैसे महत्वपूर्ण पर्वो पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। इन अधिकारियों को निर्धारित क्षेत्र में सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक सतत भ्रमण कर क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने तथा संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष अथवा एसडीएम या एडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक या नगर पुलिस अधीक्षक को देने निर्देष दिए गए है। 
जारी आदेष के अनुसार 25 अगस्त को जन्माष्टमी पर आयोजित झॉंकियो व मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं के दौरान शंाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नवचंड़ी धाम आनंद नगर में एसडीएम पंधाना श्रीमती प्रियंका गोयल की डयूटी लगाई गई है। इसी तरह नया जाट मोहल्ला के कार्यक्रमों में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, आर्षीवाद होटल के पास आयोजित कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर अरविंद चौहान, बजरंग चौक पर नायब तहसीलदार श्री रामेष्वर खेरदे, मालीकुंआ पर अधीक्षक भू अभिलेख पवन वास्केल, शनि मंदिर जय अम्बे चौक में नायब तहसीलदार श्री मदनलाल टेगारे, अषोक टाकिज पड़ावा में नायब तहसीलदार श्री अरविंद पाराषर, रामदेव बाबा मंदिर संजय नगर में नायब तहसीलदार श्रीमती माला अहिरवार, षिवाजी नगर दादाजी वार्ड में नायब तहसीलदार श्री उदय सिंह मण्डलोई की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा 26 अगस्त को गोगा नवमी पर आयोजित होने वाली छड़ी यात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक छड़ी के साथ एक-एक कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment