AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 August 2016

फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को

फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को

खण्डवा 29 अगस्त, 2016 - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण 2017 के कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर 2016 को किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के पूर्व मल्टिपल एन्ट्री, सिमिलर ईपिक नम्बर एवं त्रुटियां हटाने संबंधी कार्य करने तथा ईआरओ द्वारा फार्मो के निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, सतत् अद्यतन की फोटो निर्वाचक नामावली को तैयार करने का कार्य करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तथा वेण्डर द्वारा सभी पीव्हीसी ईपिक प्रिन्ट करने की अंतिम तिथि 2 सितम्बर निर्धारित की गई है। 
इसी प्रकार अनुमोदित मतदान केन्द्रों का ईआरएमएस में युक्तियुक्तकरण कंट्रोल टेबल अपडेशन, निर्वाचकों का स्थानांतरण संबंधी कार्य के लिए 2 सितम्बर, फोटो निर्वाचक नामावली का इन्टिग्रेशन एकीकरण कार्य के लिए 4 सितम्बर, फोटो सहित फोटो रहित फोटो निर्वाचक नामावली एवं बीएलओ रजिस्टर तैयार करने की अंतिम तिथि 6 सितम्बर निर्धारित की गई है। नामावली का मुद्रण कर प्रदाय करने का कार्य 11 सितम्बर को, फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को एवं बीएलओ रजिस्टर का मुद्रण कर प्रदाय करने संबंधी कार्य के लिए 20 सितम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। 

No comments:

Post a Comment