AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 August 2016

1 सितम्बर से 30 रूपये में किसानों को मिलेगी सर्वे नंबर की नकल

1 सितम्बर से 30 रूपये में किसानों को मिलेगी सर्वे नंबर की नकल

खण्डवा 22 अगस्त, 2016 -  नये वेब वेस्ड जीआईएस एप्लीकेशन में कृषकों को अब खाते के समस्त (अधिकतम) सर्वे नंबर की नकल एक पृष्ठ पर निर्धारित शुल्क 30 रूपये में दी जायेगी। आगामी 1 सितम्बर से इस तरह की नकल किसानों को उपलब्ध होने लगेगी। अभी तक खाते के एक सर्वे की नकल 30 रूपये में मिल रही थी। राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने एक पृष्ठ पर अधिकतम सर्वे नंबर की नकल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये थे। राजस्व विभाग द्वारा वेण्डर को साफ्टवेयर में इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इस संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश जिला कलेक्टर्स को भी दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment