AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 August 2016

मानसिक विकलांगों की लीगल गार्जियनषिप के लिए षिविर लगंेगे

मानसिक विकलांगों की लीगल गार्जियनषिप के लिए षिविर लगंेगे

खण्डवा 26 अगस्त, 2016 - मानसिक निषक्तजनों के लिए विधिक संरक्षकता प्रमाण पत्र तैयार कराने के लिए विकासखण्ड स्तर पर विषेष षिविर आयोजित किये जायेंगे। ये षिविर 31 अगस्त को खालवा, 7 सितम्बर को छनेरा, हरसूद, 9 को किल्लौद, 14 को पंधाना, 21 सितम्बर को पुनासा, 23 को छैगांवमाखन, 28 सितम्बर को खण्डवा जनपद व 30 सितम्बर को नगर निगम खण्डवा में आयोजित होंगे। इन षिविरों में मानसिक निःषक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण तो किया ही जायेगा, साथ ही निःषक्तता प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने उपसंचालक सामाजिक न्याय, नगर निमग, नगर परिषदों व सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इन षिविरों के लिए सभी आवष्यक व्यवस्था करने के निर्देष दिए हैं। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि षिविर आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अथवा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नियुक्त किया गया है। षिविर में व्यवस्थाओं के लिए संबंधित निकाय अपने कर्मचारियों की डयूटी लगायेंगे। कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए है कि निःषक्तजनों को निषक्तता के प्रमाण पत्र षिविर स्थल पर ही जारी किये जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित षिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःषक्तता परीक्षण के लिए चिकित्सकों की डयूटी लगाने के निर्देष दिए है। निःषक्तजनों के संरक्षकों से अपील की गई है कि वे निःषक्तजन के 2 सिंगल फोटो तथा संरक्षक के साथ 3 फोटो लेकर आयें। 

No comments:

Post a Comment