AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 August 2016

उर्जा विभाग तथा खंडवा जिला प्रभारी मंत्री द्वारा स्मार्ट फोन का वितरण

उर्जा विभाग तथा खंडवा जिला प्रभारी मंत्री द्वारा स्मार्ट फोन का वितरण

खंडवा 20 अगस्त 16-  स्मार्ट फोन का उपयोग स्मार्ट कार्यो में किये जाने हेतु आज शासकीय नीलकंठश्वर महाविधालय खंडवा मे जिले के पॉच महाविधालयीन छात्र-छात्राओ को जिन्होने वर्ष 2014-15 मे प्रवेश लिया था को प्रदेश के उर्जा एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा वितरण  किया गया । प्रभारी मंत्री श्री जैैन द्वारा कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए कहा कि एैसे कार्य करे जिससे जनभागीदारी मे पैसा इक्टठा हो इस हेतु महाविधालयो के 10 साल पूर्व के छात्र-छात्राओ को सलाना जलसे में एकत्रित करे और उनका सम्मान करे और उनसे अनुरोध कर राशि एकत्रित की जा सकती है। 
 इस अवसर पर विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया और छात्र-छात्रओ को आश्वसत किया गया कि दो माह के अन्दर खंडवा के दोनो महाविधालयो (जी.डी.सी कालेज एवं एस.एन कालेज ) में बायफाय सुविधा उपल्बध करा दी जायेगी । 
        कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथी के रूप मे उर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन विशिष्ट अतिथि महापौर श्री सुभाष कोठारी, सभी महाविधालयो के प्रचार्य,प्रधायापकगण, छात्र-छात्राए उपस्थित थे कार्यक्रम कि अध्यक्षता खंडवा के विधायक,श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा की गई महाविधालय के प्रचार्य डा.मनिषा साक्कले द्वारा महाविधालय के संबंध मे जानकारी दी तथा कुल 1695 स्मार्ट फोन का वितरण जिले के पंाचो महाविधालय किये जाने के      संबंध मे  बताया गया । कार्यक्रम के आरंभ मे मुख्य अतिथी श्री पारस जैन द्वारा मॉ. सरस्वती के समक्ष दिप प्रजोलित किया गया एवं  छात्र- छात्रओ द्वारा सरस्वती वदंना गीत प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम उपस्थित अतिथियो का पुष्पहार एवं गुलदस्तो से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंतमे डा. सलुजा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment