AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 August 2016

स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को रोजगार मूलक प्रषिक्षण दें - कलेक्टर श्रीमती नायक

स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को रोजगार मूलक प्रषिक्षण दें - कलेक्टर श्रीमती नायक


खण्डवा 26 अगस्त, 2016 - सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता दी जाती है। इन हितग्राहियों को सही प्रषिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करें। हितग्राहियों को इस तरह प्रषिक्षित किया जायें कि वे प्रषिक्षण के बाद आसानी से अपना उद्योग प्रारंभ कर सके। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान ‘‘आरसेटी‘‘ में लीड बैंक , कृषि, उद्योग, बैंकर्स, जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने आरसेटी में अब तक दिये जा रहे प्रषिक्षण में और सुधार की आष्यकता बताई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, लीड बैंक अधिकारी , नाबार्ड के प्रबंधक श्री पाटिल, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी, महाप्रबंधक उद्योग श्री मजहर हाषमी व उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती नायक ने संस्थान में प्रषिक्षण पा रही महिला हितग्राहियों से भी चर्चा की। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस अवसर पर कहा कि जिले में मसाला उद्योग में रोजगार की अच्छी संभावनाएं है। उन्होंने आरसेटी के प्रबंधक से कहा कि संस्थान में एक मसाला उत्पादन इकाई स्थापित करें , जिसमें प्रषिक्षण पा रहे हितग्राहियों को सही तरीके से प्रषिक्षण दिया जा सकें। उन्होंने प्रषिक्षण संस्थान में कम्प्यूटर लेब स्थापित करने तथा मषरूम उत्पादन, कम्प्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग की ट्रेनिंग की व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि अगरबत्ती उद्योग स्थापित करने व सिलाई कढाई का प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था भी संस्थान में की जाये। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान हितग्राही को मार्केटिंग की जानकारी भी दी जाये, जिससे प्रषिक्षण के बाद उद्योग स्थापित करने पर वह अपना माल आसानी से बेच सके। उन्होंने ग्रामीण युवतियों को सिलाई व ड्रेस डिजाइन के साथ साथ बड़ी पापड़ तैयार करने का प्रषिक्षण दिलाने के निर्देष भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने आईटीआई के प्राचार्य को आईटीआई में एनिमेषन एवं ग्राफिक्स का प्रषिक्षण प्रारंभ करने के निर्देष भी दिए।

No comments:

Post a Comment