AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 16 August 2016

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्कूल षिक्षा मंत्री कुॅंवर श्री विजय शाह ने किया ध्वजारोहण



खण्डवा 15 अगस्त,2016 - जिलेे में 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कॅंुवर श्री विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। मंत्री श्री शाह ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना बाई भाटे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, न्यायाधीषगण, व अधिकारी तथा बड़ी संख्या मंे स्कूली विद्यार्थी व नगरवासी भी मौजूद थे।
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा ने किया। सीनियर वर्ग में परेड में प्रथम पुरूस्कार नगर सेना की प्लाटून को दिया गया जबकि द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल के प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार एस.ए.एफ. के प्लाटून को दिया गया। जूनियर वर्ग की परेड में प्रथम पुरूस्कार सेंट जोसफ स्कूल की एन.सी.सी. छात्राओं की प्लाटून को व द्वितीय स्थान महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. की गाईड टुकडी तथा तृतीय पुरूस्कार सेंट जोसेफ स्कूल के रेडक्रास दल को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार हॉली स्प्रिट  स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया जबकि द्वितीय पुरूस्कार सूरज कुण्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार भण्डारी पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया। सांत्वना पुरूस्कार सेंट जोंस विद्यालय, स्कॉलर डेन एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि. के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यकम को दिए गए। 
मेधावी विद्यार्थी हुए पुरूस्कृत
कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को इस दौरान पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार पाने वालों में कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाली कुमारी षिवी गुप्ता , निधि कटियार, निमिषा तोमर व चेतना को  तथा कक्षा 10वीं में मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाली कुमारी वेदश्री भावसार, स्वाति शर्मा, अंतिम राठौर, मोनिका, अजय व मोईन अली को दिया गया। एस.एन. कॉलेज के एन.सी.सी. के सीनियर अंडर आफिसर श्री देवेष धारू व दीपक खदवासे को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित परेड में प्रदेष का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया। 
उज्जैन सिंहस्थ में डयूटी के लिए अधिकारी- कर्मचारी भी हुए पुरूस्कृत
         इस दौरान उज्जैन में सिंहस्थ डयूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये गये। मेडल पाने वालों में नगर निगम के उपायुक्त श्री महेन्द्र अरोरा, जनसम्पर्क विभाग के सहायक ग्रेड - 2 श्री राजेन्द्र काषिव, लोक सेवा यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक श्री एस.के. सावरे एवं विकास खण्ड समन्वयक राजाराम रेसवाल, उपयंत्री श्री सी.के.शाह, सूबेदार यातायात श्री देवेन्द्र परिहार, महिला आरक्षक सरिता जाट एवं निर्मला पाल को मेडल प्रदान किये गये।  पत्रकार श्री सुमित अवस्थी को स्कूल चले अभियान के संबंध में सकारात्मक लेखन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा शौर्यादल की सदस्य श्रीमती षिल्पी राय , श्रीमती कवित तिलोरे को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ताईक्वाण्डो के प्रषिक्षक श्री सोमेष्वर राव चव्हान को भी बच्चों को ताईक्वाण्डो प्रषिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment