AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 August 2016

बालिकाओं को मिलेगा सायकल रख-रखाव भत्ता

बालिकाओं को मिलेगा सायकल रख-रखाव भत्ता

खण्डवा 23 अगस्त, 2016 - शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क सायकल प्रदाय योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वीं में जिन आदिवासी छात्राओं को सायकल प्रदान की गई है, उन्हें कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर सायकल रख-रखाव भत्ता एक हजार रूपये प्रति बालिका एक बार देय होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9वी में जिन आदिवासी बालिकाओं को सायकल प्रदान की गई है, उनकी प्रमाणित सूची एवं कक्षा 11वी में प्रवेश लेने की प्रमाणित सूची मय स्वीकृति आधार आधारित बैंक खातों की जानकारी सहित उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं ताकि राशि का भुगतान किया जा सके। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11वी में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं के लिए सायकल रख रखाव भत्ता स्वीकृत करने का अधिकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को रहेगा तथा रख-रखाव भत्ता की राशि बालिकाओं को उनके आधार आधारित बैंक खातों के माध्यम से भुगतान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment