AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 August 2016

खण्डवा जिले के 285 मेधावी विद्यार्थियों का भोपाल में आज होगा सम्मान

खण्डवा जिले के 285 मेधावी विद्यार्थियों का भोपाल में आज होगा सम्मान

खण्डवा 23 अगस्त, 2016 - प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को 24 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लेपटॉप प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत ने बताया कि वर्ष 2015-16 की वार्षिक परीक्षा में जिले के कुल 285 मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप दिये जाना है, इनमें 119 बालक एवं 166 बालिकाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को इसकी सूचना दे दी गई है तथा इन मेधावी विद्यार्थियों को निःषुल्क भोपाल जाने आने के लिए 6 बसों की व्यवस्था भी की गई हैं। ताकि जिले के सभी मेधावी विद्यार्थी समय पर भोपाल पहॅुंचकर लेपटॉप के लिए प्रोत्साहन राषि के चेक प्राप्त कर सकें।

No comments:

Post a Comment