AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 August 2016

राष्ट्रीय पोषण-सप्ताह 1 से 7 सितम्बर तक मनाया जायेंगा

राष्ट्रीय पोषण-सप्ताह 1 से 7 सितम्बर तक मनाया जायेंगा

खण्डवा 26 अगस्त, 2016 - पोषण आहार से जुडे विभिन्न पहलु और शिशु एवं बाल्य आहार व्यवहार पर जन-समान्य को जानकारी देने के लिये 1 से 7 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। 
अभियान में 1 सितम्बर को सभी जिलों के शासकीय हायर सेकण्ड्ररी और हाई स्कूल के बच्चों के लिए ष्किशोरावस्था एवं संतुलित भोजनष् विषयक निबंध प्रतियोगिता होगी। शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में ष्मेरा और मेरे परिवार का भोजनष् विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी। एक सितम्बर को ही ष्मैं और मेरा भोजनष् एवं टेक होम राशन व्यंजन प्रतियोगिता होगी। इसमें दैनिक कार्यों और विकास के लिए संतुलित आहार और पोषक तत्वों का महत्व, कुपोषण कम करने में पोषण आहार और टेक होम राशन की भूमिका तथा टी.एच.आर से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने के तरीकों पर चर्चा होगी। आगामी 2 सितम्बर को ष्पोषण कार्नरष् का प्रदर्शन होगा। पोषण कार्नर में स्थानीय उपलब्ध भोज्य पदार्थ के उपयोग को बढ़ावा दिए जाने पर सामूहिक चर्चा होगी। 
सप्ताह के तीसरे दिन 3 सितम्बर को रंग-बिरंगी थाली प्रतियोगिता होगी। इसमें आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं को भोजन में विविधता के बारे में जागरूक किया जायेगा। चौथे दिन 4 सितम्बर को श्साँप-सीढ़ीश् खेल द्वारा पूरक पोषण आहार के लाभ, माँ के दूध का महत्व के संबंध में जागरूक किया जायेगा। सप्ताह के पाँचवें दिन श्पूरक पोषण आहार बनाना और खिलानाश् विषय पर गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिकाओं और जन-समुदाय को ऊपरी आहार की मात्रा, बारम्बरता और गाढ़ापन, गुणवत्ता और प्रतिक्रियात्मक आहार पूर्ति के संबंध में रोचक तरीकों से चर्चा तथा खेलों के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। छठवें दिन 6 सितम्बर को मंगल दिवस का आयोजन होगा। इस दिन अन्नप्राशन होगा और छरू माह के बाद माँ के दूध के साथ-साथ पूरक आहार दिए जाने और कुपोषण से बच्चे को बचाने की जानकारी दी जायेगी। सातवें दिन 7 सितम्बर को पोषण रैली निकाली जायेगी। इसमें आयरन फौलिक ऐसिड के उपयोग की जानकारी दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment