AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 August 2016

मनरेगा के उपयंत्रियों को दिया गया 4 दिवसीय तकनीकी प्रषिक्षण

मनरेगा के उपयंत्रियों को दिया गया 4 दिवसीय तकनीकी प्रषिक्षण

खण्डवा 30 अगस्त 2016 - उपयंत्रियों को दिये गये 4 दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ निर्माण कार्यो की प्रगति के रूप में प्रदर्षित होगा एवं ग्रामीण क्षेत्रो में निर्माण कार्य पहले से बेहतर किये जायेगें। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार को मनेरगा अंतर्गत उपयंत्रियो को दिये जा रहे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कही गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना द्वारा समस्त उपयंत्रियो को पशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 
कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा इस दौरान गया की उपयंत्री उनको दिये गये तकनीकी ज्ञान से सचिवो और रोजगार सहायक को भी प्रषिक्षित करे जिससे की ग्रामीण क्षेत्रो में बनने वाली संरचनाये उच्च गुणवक्ता की बने। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा उपयंत्रियो से कहा गया कि मनरेगा योजनांतर्गत जल संवर्धन व वृक्षारोपण के कार्य प्राथमिकता से किये जाये, अधिक से अधिक श्रम मूलक कार्य किये जाये जिससे रोजगार की सुनिस्चित हो एवं पलायन की कोई भी स्थिति  निर्मित न हो। 
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने उपयंत्रियो से कहा कि वे पूर्व से अधिक से गुणवक्तापूर्ण संरचनाओ का निर्माण करें एवं प्रषिक्षण में प्राप्त तकनीकी ज्ञान का सफलतापूर्वक उपयोग करेगें। प्रषिक्षण के अंतिम दिवस उपयंत्रियो को माप पुस्तिका भरा जाना, मेजरमेंट करना, सर्वे करना, मिट्टी परिक्षण, पौध रोपण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पवन बैरागी, श्री जे.पी.गौर, परियोजना अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी, सहित समस्त जनपदो के सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment