AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 16 August 2016

स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का शिक्षामंत्री श्री शाह ने किया शुभारंभ

स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का शिक्षामंत्री श्री शाह ने किया शुभारंभ

खण्डवा 15 अगस्त, 2016 - प्रदेष के स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर श्री विजय शाह ने  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  जिला चिकित्सालय खण्डवा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व स्वास्थ्य संवाद केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री शाह ने इस दौरान जिला चिकित्सालय में बाल शक्ति केन्द्र का भी अवलोकन कर भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं से चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। 
       मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने इस दौरान षिक्षा मंत्री श्री शाह को बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् प्रदेश में प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ाने के लिए तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए ऐसी गर्भवती महिलाओं को द्वितीय व तृतीय तिमाही को प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निजी नर्सिंग होम में व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम से कम एक जाँच गर्भवती महिलाओं की स्त्रीरोग विशेषज्ञ या एम.बी.बी.एस. चिकित्सक द्वारा की जा रही है। साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हाकिंत कर उन्हें रेफर स्लिप दी जावेगी और उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जावेगा । 

No comments:

Post a Comment