ऊर्जा मंत्री श्री जैन व सांसद श्री चौहान ने स्व. किषोर कुमार को दी श्रृद्धांजलि
खण्डवा 4 अगस्त,2016 हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध पार्ष्व गायक स्वर्गीय किषोर कुमार के जन्म दिवस पर प्रदेषसरकार के ऊर्जा मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस चंद जैन व क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान नेस्व. किषोर कुमार की समाधि पर पहॅुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। ऊर्जा मंत्री श्री जैन एवं सांसद श्रीचौहान ने इस अवसर पर किषोर कुमार के गीत गुनगुनाकर उन्हें संगीतमयी श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकश्री देवेन्द्र वर्मा व महापौर श्री सुभाष कोठारी ने भी स्वर्गीय किषोर कुमार के गाये गीत गुनगुनाये। इस कार्यक्रम में देषके विभिन्न भागों से आयें संगीत प्रेमियों के साथ साथ स्थानीय पोद्दार स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ स्थानीयजनप्रतिनिधियों , अधिकारियों ने भी स्व. किषोर कुमार के गाये गीत गुनगुनाकर स्व. किषोर कुमार को श्रृद्धांजलिअर्पित की।
No comments:
Post a Comment