जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन हेतु निर्वाचन प्राधिकारी नियुक्त
खण्डवा 6 अगस्त, 2016 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी दिनों मंे होने वाले जल उपभोक्ता संथाओं के निर्वाचन के लिए अपर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन प्राधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेष के अनुसार अपर जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना को सौंपा गया है। जबकि खण्डवा क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, पंधाना क्षेत्र के लिए श्रीमती प्रियंका गोयल, पुनासा क्षेत्र के लिए एसडीएम श्रीमती जानकी यादव एवं हरसूद क्षेत्र के लिए एसडीएम श्री सुरेष चंद वर्मा को उप जिला निर्वाचन प्राधिकारी नियुक्त किया है।इसके अलावा सभी तहसीलदारों व उनके क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जारी आदेष के अनुसार श्री अभिषेक शर्मा को खण्डवा, माला अहिरवार को पंधाना, मानसिंह राजपूत को खालवा एवं विजय प्रकाष सक्सेना को पुनासा क्षेत्र का रिटर्निंग अधिकारी बनाया है।
No comments:
Post a Comment