खालवा क्षेत्र में कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 30 अगस्त तक
खण्डवा 6 अगस्त, 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा में आगामी 6 माहों में कुछ कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने से उनके पद रिक्त होंगे। इन पदो की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन 30 अगस्त तक परियोजना कार्यालय खालवा में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में उप कार्यकर्ता पद रिक्त है उनमें ग्रामीण क्षेत्र भागपुरा, केकड़िया, जामन्याखुर्द, मदनी, जोगीबेड़ा, मोहन्याभाम, आवल्या नागोतार व जमधड़, शामिल है। इसी प्रकार इमलीढाना, चबुतरा, देवलीखुर्द, सरमेष्वर, खालवा, खोरदा, डाभिया, चट्टू बट्टू , चाड़िदा , गोगईपुर व मेढापानी में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 1-1 पद रिक्त है।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय खालवा में सम्पर्क किया जा सकता है। उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण आवेदकों के चयनित होने पर 5 हजार रूपये मानदेय तथा सहायिका पद के लिए चयनित होने पर 2500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment