कलेक्टर श्रीमती नायक ने चारखेड़ा में स्वास्थ्य शिविर का किया अवलोकन
खण्डवा 10 अगस्त, 2016 - विकास खण्ड हरसूद के ग्राम चारखेड़ा में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर जिला कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व्दारा अवलोकन किया गया एवं उपस्थित गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर हरसूद एस.डी.एम. सुरेशचन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। शिविर में 206 मरीजों व गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार कर निःशुल्क दवाईयां वितरीत की गई। शिविर में 168 सामान्य मरीज एवं 38 गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 2 गर्भवती महिलायें हाई रिस्क पाई गई। सभी 38 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, शुगर, पेशाब एवं ब्लड ग्रुप की जांच की तथा 31 मरीजों की मलेरिया रक्त पट्टी बनाई गई। शिविर में चिकित्सकीय अमले में स्त्रीरोग चिकित्सक डॉ. रशमी चौहान, परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डॉ. आशिषराज मिश्रा, पेरामेडिकल स्टॉफ तथा आर.बी.एस.के. टीम व्दारा अपनी सेवायें दी गई। स्वास्थ्य शिविर में रोग एवं योजनाओं से संबंधित पम्पलेट का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment