कलेक्टर श्रीमती नायक ने हरसूद में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की
खण्डवा 10 अगस्त, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बुधवार को हरसूद क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर वहां योजनाओं के क्रियान्वयन को परखा तथा हरसूद में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम सेल्दामाल के स्कूलों में बच्चों की क्लास लेकर उनसे सवाल किये जिनका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया, जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर श्रीमती नायक ने वहां के षिक्षकों व विद्यार्थियों की प्रषंसा की। इस दौरान एसडीएम हरसूद श्री सुरेष चंद वर्मा, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
खेड़ी के खेतो में फसलों का जायजा लिया व किसानों से की चर्चा
कलेक्टर श्रीमती नायक ने हरसूद जाते समय ग्राम खेड़ी में रूककर पास के खेतों में लगी कपास व अरहर की फसल देखी और स्थानीय किसान से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उप संचालक कृषि व उप संचालक उद्यानिकी को भी आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए कि फसलों में कीटों के प्रकोप को रोकने के लिए किसानों को अभी से समझाइष दें ताकि वे कीटों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्रयास कर सके।
निर्माण कार्यो में गति लाने के दिए निर्देष
कलेक्टर श्रीमती नायक ने जनपद हरसूद के सभाकक्ष में आयोजित पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों की बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं तथा निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कपिल धारा कूप निर्माण, आधार पंजीयन, स्वच्छ भारत मिषन की ग्राम पंचायतवार विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के परियोजना अधिकारी एवं रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारी की बिना सूचना के अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने इन दोनों परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष भी बैठक में दिए। उन्होंने पंचायत सचिवों से कहा कि दीपवली से पूर्व अपनी अपनी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराना सुनिष्चित करें। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती नायक ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता, पंच व सरपंच तथा पंचायत सचिवों को अपने अपने ग्रामों के एक-एक घर में जाकर ग्रामीणों को उनके घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। कलेक्टर श्रीमती नायक ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिए कि वर्षा ऋतु में रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में वृक्षारोपण के कार्य करायें तथा ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध करायें। उन्होंने आदिवासी बहुल ग्राम चारखेड़ा व सड़ियापानी में रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देष दिए।
सेलदामाल के रोजगार सहायक को पद से पृथक करने की होगी कार्यवाही
ग्राम पंचायत भवन सेलदामाल में कलेक्टर श्रीमती नायक ने पटवारियों की बैठक ली तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बीपीएल कार्ड न बनने , पेंषन भुगतान न होने, सहित अनेको समस्याएं कलेक्टर श्रीमती नायक से की , जिस पर उन्होंने पंचायत के रोजगार सहायक श्री भूपेन्द्र को पद से पृथक करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। इस दौरान बताया गया कि सेलदामाल सहित 3-4 पंचायतों में पंचायत सचिव के पद रिक्त है, जिस पर उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को पंचायत सचिवों की नियुक्ति के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को पास की ग्राम पंचायत माण्डला के पंचायत सचिव को सेलदा पंचायत का प्रभार देने के निर्देष भी दिए।
मोरूद के आदिवासी परिवारों को उनकी पात्रता अनुसार सहायता दिलाने के निर्देष
ग्रामीणों ने कलेक्टर श्रीमती नायक को बताया कि सेलदा पंचायत की मोरूद बस्ती में लगभग 35 आदिवासी परिवार रहते है, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है तथा गांव तक पहॅुंचना वर्षा ऋतु में अत्यन्त कठिन है, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने एसडीएम श्री वर्मा को तत्काल मोरूद में तहसीलदार व रेंजर के साथ पटवारी, राजस्व निरीक्षक, रोजगार सहायक, को ट्रेक्टर या नाव के माध्यम से भेजकर वहां के आदिवासियों की समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर उनका मौके पर ही निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि पहॅुंच विहिन ग्राम मोरूद के आदिवासी परिवारों को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नायक ने हरसूद के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने इस दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टॉफ के लिए निर्मित हो रहे शासकीय आवासों का निर्माण कार्य भी देखा।
सेलदा के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया पाठ
कलेक्टर श्रीमती नायक ने ग्राम सेलदा के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 , 2 व कक्षा 6 के बच्चों से गणित के सवाल करवाये तथा हिन्दी विषय के संबंध में आवष्यक पूछताछ की, जिसका जवाब बच्चों ने बखूबी दिया। उन्होंने कक्षा 1 व 2 के बच्चों से उनके नाम लिखवायें जो बच्चों ने सही सही लिखकर बताया। इसके अलावा कक्षा 6 के बच्चों से उन्होंने गणित के सवाल भी करवाये जो बच्चों ने हल करके उन्हें दिखाये। इस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने विद्यालय के षिक्षकों व विद्यार्थियों की सराहना की।
No comments:
Post a Comment