आदिवासी दिवस पर पुनासा,हरसूद,पंधाना व खालवा में 9 को रहेगा अवकाष
खण्डवा 6 अगस्त, 2016 - आगामी 9 अगस्त को विष्व आदिवासी दिवस पर जिले के पुनासा, हरसूद, पंधाना व खालवा अनुभाग में स्थानीय अवकाष घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस अवकाष के घोषित होने से अब दीपावली के दूसरे दिन का 31 अक्टूबर 2016 का स्थानीय अवकाष इन चारों विकासखण्डों में निरस्त कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment