पंचायत उप निर्वाचन का मतदान 22 अगस्त को
खण्डवा 6 अगस्त, 2016 - पंचायत उप निर्वाचन के तहत खण्डवा जिले की जनपद पंचायत पंधाना में सरपंच का 1 , पंच के 3 पद का निर्वाचन होना है। इसी तरह छैगांवमाखन में पंच के 5, पुनासा में सरपंच का 1 व जनपद सदस्य का पद, बलड़ी में जनपद सदस्य के 1 पद की पूर्ति के लिए मतदान 22 अगस्त को होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment