AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 8 August 2016

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 76 स्वास्थ्य शिविर आयोजित हांेगे

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 76 स्वास्थ्य शिविर आयोजित हांेगे

खण्डवा 8 अगस्त, 2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर आर.बी.एस.के. की दो-दो चिकित्सक टीमों व्दारा जल जनित एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतु जिलेें में स्वास्थ्य विभाग व्दारा दूरस्थ अंचल के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण जनों का तथा स्कूलांे में छात्र-छात्राओं का तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उपचार कर निःशुल्क दवाईयां का वितरण किया जा रहा है। शासकीय अवकाश के दिवस छोड़कर निर्धारित तिथि के दिवसों में सुबह 10 से 5 बजे तक इन चिकित्सकीय टीम व्दारा सेवायें दी जायेगी । 
  विकास खण्ड छैगाांवमाखन में 10 अगस्त को छैगाांवदेवी, 11 अगस्त को छिरवेल 12, 13 16, 17 अगस्त को सिरसौद में, 19 से 27 अगस्त तक डुल्हार में, 29, 30 अगस्त को भोजाखेड़ी, 31 अगस्त को आवलिया खारवां में, 10 से 22 अगस्त तक अहमदपुर खैगांव, 23 से 26 अगस्त तक अजन्टी, 27 अगस्त को चिचगौहन, 29, 30 अगस्त को सिर्रा में सेवायें दी जायेगी । इसी प्रकार से विकास खण्ड पंधाना में 11 से 25 अगस्त तक पंधाना की स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में, 10 अगस्त को पिपलोद खास । विकास खण्ड खण्डवा के अंतर्गत ग्राम सिहाड़ा में 11 से 23 अगस्त तक हाई सेकेण्डरी स्कूल, माध्यमिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में 24 से 30 अगस्त तक जासवाड़ी में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी।
विकास खण्ड पुनासा में, 10 से 26 अगस्त तक बीड़ में तथा 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक गौराड़िया में, 8 से 13 अगस्त तक गोल में, 16 से 20 अगस्त तक रिछफल में, 22 से 26 अगस्त तक इन्धावड़ी में, 27 से 29 अगस्त तक बावड़िया, 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक बोराड़ीमाल में । इसी तरह विकास खण्ड हरसूद अंतर्गत 1 से 17 अगस्त तक दगड़खेड़ी में, 19 से 23 अगस्त तक पलानीमाल, 24 से 26 अगस्त तक भवानिया, 27 से 30 अगस्त तक भवरली, 9 से 13 अगस्त तक उण्डेल, 22 से 26 अगस्त तक डोटखेड़ा,  27 से 30 अगस्त तक बमनगांव में । विकास खण्ड किल्लौद अंतर्गत  9 से 13 अगस्त तक व 16 अगस्त को गम्भीर में, 17 अगस्त को बलीयापुर, 19, 20 अगस्त को लछोरा, 24 अगस्त को पाटाखाली, 26 अगस्त को धनवानी, 27 अगस्त को झागरीया तथा 29, 30 अगस्त को रोसड़ में स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। विकास खालवा में 8 से 20 अगस्त तक जामन्याकला, 22 से 26 अगस्त तक जामन्या खुर्द, 27 से 31 अगस्त तक दूधकुन्डिया, 10 से 19 अगस्त तक ढकोची, 20 से 24 अगस्त तक कुम्हारखेड़ा तथा 26 से 31 अगस्त तक कोठा में आर.बी.एस.के. की दो-दो चिकित्सक टीमों के व्दारा स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी । 

No comments:

Post a Comment