प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त
खण्डवा 8 अगस्त, 2016 - उप संचालक कृषि श्री ओ. पी. चौरे ने बताया कि जिले के समस्त अऋणी किसान भाईयो से अपील की है कि वह अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा करावे। षासन के द्वारा कपास फसल पर 50000 ऋणमान के लिये कपास फसल की प्रीमियम ऋणमान राषि का 5 प्रतिषत या प्रति हेक्टेयर 2500 रू. या प्रति एकड़ 1000 रू. या प्रति आधा एकड़ 500 रू., की प्रीमियम राषि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार सोयाबीन फसल के लिये ऋणमान 40000 रखी गई है। जिसमंे प्रीमियम राषि सोयाबीन फसल के ऋणमान का 2 प्रतिषत या प्रति हेक्टेयर 800 रूपये प्रति एकड 320 रूपये एवं प्रति आधा एकड 160 रूपये की राषि निर्धारित की गई है। समस्त अऋणी किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलो का फसल बीमा करावे तथा भविष्य में होने वाली फसल क्षति से बचे। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, तथा फसल बीमा कराने के लिये अधिकतम जानकारी अपने निकटतम कृृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी और साथ ही सहकारी समितियो में सम्पर्क कर बीमा की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment