‘‘सभी योजनाओं में लक्ष्य का शतप्रतिषत से अधिक उपलब्धी हासिल करें‘‘
ग्रामीण विकास के अधिकारियों को कलेक्टर श्रीमती नायक ने दिए निर्देष
खण्डवा 8 जून, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड मुख्यालय पर ग्रामीण विकास विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि वे सभी ग्रामीण विकास योजनाओं में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य से अधिक उपलब्धी हासिल कर जिले का नाम रोषन करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य का शत प्रतिषत हासिल करना तो अधिकारियों का दायित्व है ही, इससे अधिक उपलब्धी के लिए अधिकारियों को कलेक्टर या शासन स्तर से जो भी मदद या मार्गदर्षन चाहिए वह दिया जायेगा ताकि खण्डवा जिला विभिन्न योजनाओं में प्रदेष में सर्वोच्च स्थान पर रहे और जिले के अधिकारियों को प्रदेष स्तर पर सराहना हो। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, एसडीएम पंधाना श्री अनिल डामोर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि यदि एक अधिकारी द्वारा ठीक ढंग से कार्य न करने से यदि क्षेत्र के 2-5 हजार लोगों को परेषानी होती है तो उसे क्षेत्र में पदस्थ नही रहना चाहिए। ऐसे अधिकारियों को जिले से स्थानांतरित करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे जायेंगे। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी जल संरचनाएं 20 जून तक हरहाल में पूर्ण कर लें, कोई भी नई जल संरचना का निर्माण कार्य अब प्रारंभ न किया जाये। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि उचित मूल्य की दुकानों पर विक्रय की जाने वाली सामग्री की विक्रय दरें सूचना पट पर प्रदर्षित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी आदिवासी परिवारों की समग्र आईडी बनवाकर उन्हें रियायती मूल्य पर अनाज उपलब्ध कराया जाये।
No comments:
Post a Comment