दो बीज विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त
खण्डवा 17 जून, 2016 - जिले के दो बीज विक्रेताओं द्वारा स्वेच्छा से बीज व्यवसाय करने में असमर्थता व्यक्त किये जाने से उनके बीज विक्रय लायसेंस निरस्त किये गये है। उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने बताया कि रिद्विमा सीड्स पंधाना रोड खण्डवा के लाखन सिंह पंवार व समर्थ सीड्स के प्रोपराईटर धीरज गंगराडे ने बीज व्यवसाय करने में असमर्थता व्यक्त की है, जिस पर उनके लायसेंस निरस्त कर दिये गये है। 
No comments:
Post a Comment