AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 June 2016

मतदाता परिचय पत्र में सुधार का अभियान 31 अगस्त तक रहेगा जारी

मतदाता परिचय पत्र में सुधार का अभियान 31 अगस्त तक रहेगा जारी

खण्डवा 25 जून, 2016 - वोटर आईडी कार्ड में अगर फोटो धुंधली है या पुरानी है अथवा पहचान में नहीं आ रही है या खराब गुणवŸाा की है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस समस्या को दूर करने तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिये विशेष अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता आवश्यक जानकारी देकर और फार्म नम्बर 8 भरकर उक्त समस्या से निजात पा सकते हैं। यह अभियान आगामी 31 अगस्त तक जारी रहेगा।
     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने निर्देश दिये हैं कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। मतदाताओं को प्रेरित किया जाये कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ लें। मतदाता सूची में अगर नाम नहीं है तो अपना नाम जुड़वायें। अगर अपने नाम की प्रविष्ठियों में किसी भी तरह का संशोधन हो तो संशोधन करवायें। मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटवायें। दो जगह अगर नाम है तो एक जगह से नाम हटवाने की कार्यवाही करें। वोटर आईडी कार्ड में अगर फोटो धुंधली हैए पुरानी है अथवा पहचान में नहीं आ रही है या खराब गुणवŸाा की है तो नया फोटो देकर नया रंगीन वोटर आईडी कार्ड बनवा लें। मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे अपने घर पर आने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मतदाता सूची के शुद्धिकरण और रंगीन वोटर आईडी कार्ड बनाने का अभियान जारी है। यह अभियान 31 अगस्त 2016 तक जारी रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी पता करेगें कि मतदाता सूची में जिनके नाम हैं उनके मतदाता परिचय-पत्र बनें है कि नहीं। मतदाता किसी भी तरह के संशोधन करवाना चाहते हैं तो फार्म नम्बर 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी को दे सकते हैं। किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं तो फार्म नम्बर 6 भरकर आवेदन दे सकते हैं। कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिये भी विशेष कार्यवाही की जायेगी। इसके लिये प्राचार्यों र्की अलग से बैठक आयोजित की जायेगी। प्राचार्यों र्काे निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की कार्यवाही करें। इसके लिये वे प्रवेश आवेदन-पत्र के माध्यम से मतदाता होने की जानकारी लें। अगर वे मतदाता नहीं हैंए तो उनके नाम जुड़वाने के लिये फार्म नम्बर 6 भरवाकर नाम जुड़वाने की कार्यवाही करें। 

No comments:

Post a Comment