AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 June 2016

स्व. किषोर कुमार के जन्म दिवस पर आयोजित होंगे संगीतमय कार्यक्रम

स्व. किषोर कुमार के जन्म दिवस पर आयोजित होंगे संगीतमय कार्यक्रम
किषोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 27 जून, 2016 - हिन्दी फिल्मों के जाने माने पार्ष्व गायक स्वर्गीय किषोर कुमार का जन्म दिवस आगामी 4 अगस्त को जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस आयोजन के लिए किषोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले वर्षो की तुलना मंे और अधिक बेहतर तरीके से आयोजित किया जाये। साथ ही कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए यदि कोई संगीत प्रेमी स्वेच्छा से योगदान देना चाहे तो उसे लिया जाये। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए प्राप्त आय व व्यय की जानकारी में पारदर्षिता रखने की बात भी कही। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि कार्यक्रम के बेहतर आयोजन पर चूकि अधिक राषि खर्च होने की संभावना रहती है अतः कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रायोजक के अलावा सहप्रायोजको की भी तलाष की जाये। बैठक में एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, सहित विभिन्न अधिकारी व सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष श्री रवि चावला व अन्य पदाधिकारी  भी मौजूद थे। 
बैठक में तय किया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खण्डवा के साथ-साथ खरगोन, बड़वानी व बुरहानपुर के प्रतिभागी भी किषोर कुमार के जन्म दिवस पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित होगी। आगामी 4 अगस्त को सुबह किषोर कुमार की समाधि पर श्रृद्धांजली कार्यक्रम आयोजित होगा। रात्रि में मण्डी प्रागंण में किषोर म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न आयोजन समितियां गठित करने को कहा। बैठक में किषोर प्रेरणा मंच का साधारण सदस्यता शुल्क व कार्यकारणी सदस्यता का वार्षिक शुल्क बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय भी बैठक में लिया गया कि जो सदस्य अपने सदस्यता शुल्क जमा करने में रूचि नही दिखा रहे है उन्हें सूचना पत्र भेजकर 31 जुलाई तक सदस्यता शुल्क जमा कराने को कहा जाये अन्यथा उनकी सदस्यता समाप्त की जायेगी।

No comments:

Post a Comment