AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 June 2016

जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती नायक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं  


खण्डवा 28 जून, 2016 - प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे शासन के निर्देषानुसार जिले के विभिन्न कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण करते है। इसीक्रम मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक व अन्य जिला अधिकारियों के समक्ष आज 200 से अधिक नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम भुईफल निवासी बालू पिता भीमाजी ने कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक को आवेदन देकर अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत सचिव द्वारा न दिये जाने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने जनपद सीईओ छैगांवमाखन को दूरभाष पर निर्देष दिए कि आवेदक को आज ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाये। आवेदक बालू ने कलेक्टर श्रीमती नायक को बताया कि नायब तहसीलदार द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में आदेष जारी किये जाने के बावजूद भी मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक न मिलने से उसे फसल क्षति का मुआवजा नही मिल पा रहा है, क्यांेकि उसके पिता के नाम जमीन है और मृत्यु प्रमाण पत्र न होने के कारण जमीन का नामांतरण भी नही हो पा रहा है। 
जनसुनवाई में रमेष पिता दलाल निवासी षिवरियामाल ने किराने की दुकान खोलने के लिए  कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को आवेदक की पात्रता के आधार पर मदद दिलाने के निर्देष दिए। इसी तरह मोकलगांव निवासी नूर अली ने किडनी रोग के ईलाज कराने के लिए बीमारी सहायता योजना से मदद दिलाने के लिए कलेक्टर श्रीमती नायक को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवेदक की मदद करने के निर्देष दिए। ग्राम माण्डला तहसील हरसूद निवासी षिवकुमार ने विकलांग पेंषन व अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए राषि न मिलने की षिकायत की , जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को सहायता दिलाने के निर्देष दिए। किरगांव निवासी ठकरी बाई ने उसके मकान जल जाने पर राहत राषि की मांग कलेक्टर श्रीमती नायक से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा को आवेदक के प्रकरण का परीक्षण कर पात्रता अनुसार मदद करने के निर्देष दिए। ग्राम चिचली की अनिता बाई व बड़गांव माली की शीतल बाई , पदम नगर खण्डवा के राजेष सेन, मोरघड़ी के रमेष चन्द्र कर्मा व किषोर ने कलेक्टर श्रीमती नायक को गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की सूची में नाम जुड़वाने तथा नीला राषन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने संबंधित तहसीलदार को आवेदकों की पात्रता के परीक्षण पात्रता अनुसार राषन कार्ड तैयार कराने के निर्देष दिए। खडकपुरा निवासी मयंक जोषी व पिपलोद निवासी शंकरलाल ने अपनी भूमि के सीमांकन तथा मुस्तफा ने ऋण पुस्तिका बनवाने , बालकृष्ण दषोरे निवासी कोहदड़ ने मुआवजा राषि दिलाने की मांग कलेक्टर श्रीमती नायक से की, जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को एक सप्ताह में सीमांकन कराने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment