AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 June 2016

बाल सुरक्षा माह मंे बच्चों का होगा टीकाकरण

बाल सुरक्षा माह मंे बच्चों का होगा टीकाकरण

खण्डवा 28 जून, 2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि जिले में बाल सुरक्षा माह 21 जून से आरंभ हुआ जो 21 जुलाई तक मनाया जायेगा। इसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-ए की खुराक दी जायेगी। साथ ही छूटे हुए बच्चों का षत्प्रतिषत टीकाकरण किया जायेगा व बच्चों की वृद्धि निगरानी की जायेगी। विटामिन ए पिलाने से शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव तथा वृद्धि व विकास में सहायक होना एवं आंखों को क्रियाषील बनाये रखना मुख्य लाभ होते है। साथ ही कुपोषण से भी बचाव होता है, शिशु मृत्यु दर मंे कमी आती हैं। यह गतिविधियां प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा टीकाकरण केन्द्रों पर की जायेगी। यदि किसी कारण से इस दिवस को कोई बच्चा विटामिन -ए पीने से छूट जाता है तो उसे अगले कार्य दिवस में पिलाई जायेगी । 

No comments:

Post a Comment