AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 June 2016

अमानक उर्वरक व कीटनाषक के विक्रय पर प्रतिबंध

अमानक उर्वरक व कीटनाषक के विक्रय पर प्रतिबंध

खण्डवा 27 जून, 2016 - विकास कृषि सेवा केन्द्र पुनासा द्वारा बेचा जा रहा खेतान केमिकल्स कम्पनी निमरानी जिला खरगोन में निर्मित सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सेम्पल लेकर प्रयोगषालाओं में परीक्षण कराया गया , जिसमें यह उर्वरक अमानक स्तर का पाया गया। अतः उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने इस उर्वरक की जिले में क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा पलक टेªडर्स आरूद पंधाना द्वारा बेचे जा रहे सरस्वती एग्रो केमिकल्स बारी ब्रहमणा जिला जम्मू में निर्मित कीटनाषक इमिडाक्लोप्रिड का सेम्पल कृषि विभाग के अधिकारियों ने लेकर प्रयोगषाला में परीक्षण कराया जिसमें यह अमानक स्तर का पाया गया। अतः उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने इस कीटनाषक के जिले में क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment