AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 June 2016

प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उपयोगी होगा टोल फ्री नंबर 1079

प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उपयोगी होगा टोल फ्री नंबर 1079

खण्डवा 22 जून, 2016 - प्रदेश में बाढ़, आंधी तूफान, रेल सड़क दुर्घटना, भूकंप, आगजनी, रासायनिक-गैस रिसाव जैसी आपदा से न्यूनतम समय में प्रभावी तरीके से सहायता पहुंचाने के लिए विकसित की जा रही राज्य आपदा कमांड प्रतिक्रिया एवं निगरानी प्रणाली के तहत आपदा में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1079 संचालित किया जा रहा है। आपदा के समय उपयोग में आ सकने वाले  स्वास्थ्य केंद्रों,  स्कूल - कॉलेज, वेयर हाउस जैसे बड़े भवन, सुरक्षित पेयजल स्त्रोतों, विद्युत आपूर्ति केंद्रों को जिलावार सूचीबद्ध किया गया है। आपदा में काम आ सकने वाले दस लाख निजी वाहनों को भी प्रणाली से जोड़ा गया है। आपदा की स्थिति में यह प्रणाली आपदा स्थल के आसपास के शासकीय तथा अशासकीय संगठनों, सामाजिक संस्थाओं को वेबसाइट - मोबाइल से सूचना प्रेषित करेगी साथ ही स्थानीय प्रशिक्षित वालेंटियर को भी स्थल पर  तुरंत पहुंचने का संदेश देगी। 

No comments:

Post a Comment