AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 June 2016

‘‘सभी अधिकारी अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार करें‘‘

‘‘सभी अधिकारी अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार करें‘‘ 

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने दिये निर्देष

खण्डवा 28 जून, 2016 - वर्षा के मौसम में किसी भी प्राकृतिक आपदा व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें तथा अपने अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार कर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी करें। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देष दिए कि वर्षा ऋतु से पूर्व सभी ऐसे पुल पुलियाओं पर साइन बोर्ड लगवायें जो अधिक वर्षा में खतरनाक सिद्ध होते है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा तथा जल संसाधन, लोक निर्माण, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभागों सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
          कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर, वाहनों, उपलब्ध संसाधनों की जानकारी संकलित रखे। उन्होंने एनएचडीसी व नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नर्मदा जल स्तर पर सतत नजर रखने तथा जल स्तर घटने बढ़ने के सूचना तंत्र को अलर्ट रहने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी प्रमुख विभागों को आपदा प्रबंधन से संबंधित रिहर्सल करके अपने सिस्टम का परीक्षण करने को भी कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य समितियों की बैठक हर माह में दो बार आगामी अक्टूबर माह तक आयोजित करने के निर्देष भी दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में फैलने वाली मौसमी बीमारियों की जानकारी समय पर मिलती रहे और उनसे निपटने में आसानी रहे। कलेक्टर श्रीमती नायक ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों में जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन की गोली व ब्लीचिंग पाउडर डलवाने की व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण संबंधी बैठकें नियमित रूप से ले। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम प्राकृतिक आपदा से मृत्यु की स्थिति में पीडि़त परिवार को राहत की राषि 24 घंटे की समय सीमा में दिलाने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्रीमती नायक ने खाद्य एवं औषधि प्रषासन एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वर्षा ऋतु में डायरिया जैसी बीमारियों को रोकने के लिए दूषित खाद्य सामग्री के विक्रय को रोका जाये तथा दूषित खाद्य सामग्री को नष्ट कराने की व्यवस्था की जाये। 

No comments:

Post a Comment