AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 17 June 2016

पौधे जीवित रहने पर उद्यानिकी विभाग किसानों को देगा अनुदान

पौधे जीवित रहने पर उद्यानिकी विभाग किसानों को देगा अनुदान

खण्डवा 17 जून, 2016 - संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी मध्यप्रदेश द्वारा एकीकृत बागवानी विकास योजना अंतर्गत फल पौधे रोपण के भौतिक लक्ष्य प्रदाय किये गये है। योजना प्रावधान अनुसार प्रति हेक्टेयर कुल 60 हजार अनुदान तीन किस्तों में रोपण पश्चात प्रदाय किया जाये। प्रथम वर्ष रोपण पर 36 हजार, द्वितीय वर्ष 90 प्रतिशत पौधे जीवित होने पर 12 हजार एवं तृतीय वर्ष 80 प्रतिशत पौधे जीवित होने पर 12 हजार अनुदान विकास प्रभारी की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट एवं फोटोग्राफ तथा अनुशंसा के आधार पर उक्त अनुदान राशि कृषक को प्रदाय की जायेगी।
पौधे रोपण योजना अंतर्गत कृषक द्वारा पौधे स्वयं राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा अनुमोदित शासकीय और अशासकीय नर्सरी से क्रय किये जायेंगे तथा देयक उद्यान विभाग को प्रस्तुत किये जायेंगे । तत्पश्चात अनुदान का लाभ दिया जायेगा। कृषक बंधुओं से अपील है कि उद्यानिकी विभाग में पौधे रोपण योजना हेतु ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। इस हेतु कृषक खाते खसरों की नकल, परिचय-पत्र बैंक पासबुक एवं कृषक फोटो के द्वारा किसी भी एम.पी.ऑनलाइन (कियोस्क) पर कराया जा सकता है। योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिये उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया जायें ताकि अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ मिल सके, साथ ही पर्यावरण में भी सहयोग मिल सके तथा कृषक अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं । 

No comments:

Post a Comment