AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 June 2016

एटीएम व क्रेडिट कार्ड के प्रयोग में बरतें सावधानी

एटीएम व क्रेडिट कार्ड के प्रयोग में बरतें सावधानी
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने पुलिस अधिकारियों के सेमिनार का किया शुभारंभ

खण्डवा 29 जून, 2016 - वर्तमान युग में प्रत्येक व्यक्ति एटीएम व क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करता है। एटीएम व क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से नागरिकों को काफी आसानी हो गई है। यदि असावधानी पूर्वक एटीएम व क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाये तो यह काफी नुकसान दायक भी हो सकता है। अतः एटीएम व क्रेडिट कार्ड के प्रयोग में पूरी सावधानी बरतें अन्यथा धोखाधड़ी के षिकार होकर नुकसान उठाना पड़ेगा। यह बात प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में उच्च आय वर्ग के साथ साथ मध्यम आय वर्ग व निम्न आय वर्ग सभी लोग एटीएम का प्रयोग करते है। एटीएम के इस्तेमाल में सर्तकता बरतना बहुत जरूरी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने इस अवसर पर सेमिनार के बारे में बताया कि एक दिवसीय सेमिनार के माध्यम से जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को एटीएम व क्रेडिट कार्ड से संबंधित अपराधों से निपटने व उनके अनुसंधान में उपयोगी जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेष नारायण तिवारी सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी व एक्सिस बैंक के अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment