AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 June 2016

सामूहिक योग कार्यक्रम में सेकड़ों विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

सामूहिक योग कार्यक्रम में सेकड़ों विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास


खण्डवा 21 जून 2016 - द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम स्थानीय रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्बोधन का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरिष कोटवाले, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, व जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, व गणमान्य नागरिक और योग प्रशिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे स्कूली विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। 
            इसके अलावा जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पुनासा, पंधाना, हरसूद, खालवा, बलड़ी, छैगांवमाखन, एवं सभी ग्राम पंचायतों में भी योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें बड़ी संख्या मंे विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारियों, व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद जननायक टंट्या भील जिला जेल में भी 70 पुरूष व 28 महिला बंदियों ने भी योग दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से योग क्रियाएं की। इस दौरान जेल अधीक्षक श्री पी.एस. बडेरिया एवं जेल उप अधीक्षक श्री बी.एस. रघुवंषी भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment