AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 June 2016

ओंकारेश्वर के सैलानी में पर्यटन निगम की यूनिट नवम्बर माह में शुरू होगी

ओंकारेश्वर के सैलानी में पर्यटन निगम की यूनिट नवम्बर माह में शुरू होगी
मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता 23 जुलाई को होगी

 खण्डवा 18 जून, 2016 - मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित स्कूल क्विज प्रतियोगिता 23 जुलाई, 2016 को होगी। स्कूल के विद्यार्थियों को प्रदेश के पर्यटन-स्थलों और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर जागरूक बनाना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा-8वीं, 9वीं एवं 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। विजेताओं को पेकेज कूपन दिये जायेंगे, जिससे वे प्रदेश के पर्यटन-स्थल की सैर कर सकेंगे। यह जानकारी मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में दी गयी। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव एवं एम.डी. पर्यटन निगम श्री हरिरंजन राव ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के निर्देश दिये। प्रतियोगिता जिला पर्यटन संवदर््धन समिति, जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से होगी। क्विज प्रतियोगिता के संबंध में पर्यटन निगम एवं स्कूल शिक्षा विभाग से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि ओंकारेश्वर के सैलानी में पर्यटन निगम की यूनिट नवम्बर, 2016 में शुरू होगी। इण्डियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा प्रदेश के कान्हा एवं बाँधवगढ़ नेशनल पार्क के लिये श्टाइगर एक्सप्रेसश् आगामी अक्टूबर माह में चलायी जायेगी। इस संबंध में जानकारी ढूूू.पतबजबजवनतपेउ.बवउझ एवं ढूूू.ंपत.पतबजब.बव.पदझ पर हासिल की जा सकती है। इस पेकेज में नेशनल पार्क के साथ ऐतिहासिक धरोहरों को भी शामिल करवाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment