कलेक्टर श्रीमती नायक ने किया पंधाना अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
खण्डवा 8 जून, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बुधवार को पंधाना के शासकीय अस्पताल को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपचार व टीकाकरण के लिए आयी महिलाओं से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित आषा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली। वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं से जच्चा बच्चा कार्ड व टीकाकरण तथा गर्भावस्था में ग्रामीण क्षेत्र में किए जाने वाले स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में पूछताछ भी की। अस्पताल के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों व खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि दोनों विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य कर महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल का कार्य बेहतर तरीके से करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या से कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अमले को निर्देष जारी करें कि खण्ड स्तर एवं संकुल स्तर पर महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त बैठकें आयोजित की जायें। उन्होंने महिला बाल विकास की पर्यवेक्षकों से कहा कि निरीक्षण के दौरान वे स्वास्थ्य केन्द्रों को भी देखें तथा स्वास्थ्य विभाग की पर्यवेक्षकों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी नियमित रूप से जाने के निर्देष उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि आषा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में मिलजुल कर कार्य करें तो ग्रामीण महिलाओं को काफी सुविधा होगी। उन्होंने इन दोनों विभागों की कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकें आयोजित करने के निर्देष भी दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास की पर्यवेक्षकों को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी किये जायेंगे ताकि उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने में कोई परेषानी न आयें।
No comments:
Post a Comment