अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम निर्धारित
खण्डवा 13 जून, 2016 - आगामी 21 जून को जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग प्रदर्षन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा इस संबंध में मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योग प्रदर्षन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी प्रातः 6ः30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे, प्रातः 6ः42 बजे मध्य प्रदेष गान तथा 6ः45 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेष का प्रसारण होगा। प्रातः 7 से 8 बजे सामूहिक योग प्रदर्षन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेष के अनुसार जिला स्तर पर मैदान की साफ सफाई नगर निगम द्वारा , ग्रामीण क्षेत्र में व विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा की जायेगी। सभी कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व चिकित्सक तैनात रहेंगे। विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिए आरटीओ व एसडीएम की डयूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में कक्षा 7वीं से लेकर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों तक को शामिल करने के निर्देष दिए गए है। जिले में कुल 178 षिक्षकों व 6 मास्टर टेªनर को प्रषिक्षण दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment