AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 June 2016

वाहन स्वामी व चालकों से वर्षाकाल में सांवधानी बरतनें की अपील

वाहन स्वामी व चालकों से वर्षाकाल में सांवधानी बरतनें की अपील

खण्डवा 13 जून, 2016 - वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देषों का पालन करने के लिए वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को समझाईष दी गई है कि अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौर ने बताया कि वर्षा से पूर्व वाहनों का मंेटेनेंस करा लिया जाना चाहिए तथा वाहनों के ब्रेक, गियर, वाईपर, तिरपाल, हेड लाईट, का परीक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे वर्षाकाल में पुल पुलियों पर पानी होने पर वाहन को पुल पर न डाले। वाहन मंे प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रखने तथा वाहनों में ऑवरलोडिंग न करने की समझाईष भी वाहन चालकों को दी गई है।

No comments:

Post a Comment