AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 13 June 2016

जून माह के लिए 756 किलो लीटर केरोसिन आवंटित

जून माह के लिए 756 किलो लीटर केरोसिन आवंटित

खण्डवा 13 जून, 2016 - मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना व सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था के तहत समग्र पोर्टल पर सत्यापित परिवारों के लिए जिले को 756 किलोलीटर केरोसिन का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को 5 लीटर व प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को 4 लीटर केरोसिन प्रति राषन कार्ड दर से वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जैन पेट्रोलियम खण्डवा को 108 किलोलीटर, दीप ज्योति टेªडर्स को 132, विजय लक्ष्मी केरोसिन एजेंसी छनेरा को 72, केवल राम ऑटो मोबाईल खण्डवा को 144, नारायण प्रसाद राजेष कुमार खण्डवा को 132, निमाड़ सेल्स कार्पोरेषन लिमिटेड को 84 व नरेडी गोयल ऑटो सर्विस खण्डवा को 84 किलोलीटर केरोसिन आवंटित किया गया। 

No comments:

Post a Comment