माह जुलाई से पिछले महीनों की राषन सामग्री नहीं मिलेगी उपभोक्ताओं को
समग्र आईडी में बैंक खाता व आधार क्रमांक तथा मोबाईल नम्बर भी जुड़वाने की अपील
खण्डवा 15 जून, 2016 - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की साप्ताहिक विभागीय वीडियो कांफ्रंेसिंग में आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति भोपाल व्दारा आदेषित किया है कि माह जून की राषन सामग्री केरोसीन ,षक्कर, नमक माह जून में ही पात्र हितग्राही अपनी-अपनी राषन दुकान से प्राप्त कर लेवें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत माह जून में षेष रहे पात्र हितग्राहियों को माह जुलाई में जून का राषन प्रदाय नही किया जायेगा। साथ ही सख्त आदेष दिये गए है कि जिन पात्र हितग्राहियों ने अपना आधार नम्बर एवं बैंक खाता नंबर तथा मोबाईल नम्बर अभी तक संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को प्रदाय नही किया गया है , वे इस माह अनिवार्य रूप से जमा करावें जिससे की उनकी समग्र आईडी में उनके आधार नंबर, बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर को जोड़ा जा सके। जिन पात्र हितग्राहियों व्दारा आपने आधार नंबर, बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर नही दिये जावंेगे उन्हें अगले माह खाद्यान्न की पात्रता नही होगी।
No comments:
Post a Comment