आदिवासी छात्रावासों के 3 विद्यार्थी भी प्रवेष पायेंगे आई.आई.टी. में
खण्डवा 15 जून, 2016 - खण्डवा जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विभागीय संस्थाओं के तीन छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आई.आई.टी. की प्रवेष परीक्षा में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। इन विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. एण्डवांस 2016 परीक्षा मंे सफल होकर विभाग को गौरवान्वित किया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर ने बताया कि चयनित छात्रों में कमल अमरसिंह ने अनुसूचित जनजाति वर्ग मे 418 रैंक हासिल की है, वह खालवा विकास खण्ड के ग्राम अम्बाडा में रहता है। आवासीय विद्याालय आषापुर विकासखण्ड खालवा में अध्ययन कर यह सफलता हासिल की। छात्र भगतसिंह पुत्र जवानसिंह ने अनुसूचित जनजाति वर्ग मे 447 रैंक हासिल की वह मज़गावं तहसील नेपानगर के दूरस्थ अंचल मे निवास करते है और विभागीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास खण्डवा में रह कर अध्ययन कर रहे थे। इसी प्रकार छात्र राज देवा ने अनुसूचित जाति वर्ग मे 3317 रैंक हासिल की है यह विकासखण्ड खण्डवा के दूरस्थ अंचल ग्राम षिवपुरी के निवासी है इन्होने भी उत्कृष्ट बालक छात्रावास खण्डवा मंे रह कर सफलता प्राप्त की।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री भावर ने बताया कि आदिवासी विकास विभाग खण्डवा की विभागीय संस्थाओं का हाईस्कूल परीक्षाफल 76.09 प्रतिषत रहा जो संभाग में सर्वाधिक है। जिसमे अनुसूचित जनजाति वर्ग के 77.23 प्रतिषत विद्यार्थी सफल रहे। साथ ही विकासखण्ड की 4 संस्थाओं आवासीय आषापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवंलिया, शासकीय हाईस्कूल गुलरढाना एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढकोची का परीक्षा परीणाम शत्प्रतिषत रहा। हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2016 मंे विभागीय संस्थाओं का परीक्षाफल 91 प्रतिषत रहा जो संभाग मे सर्वाधिक है। तीन संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालाआम खुर्द, शा.उ.मा.वि. देवलीकलॉ एवं शा. उ.मा.वि. सुन्दरदेव का परीक्षाफल शत्प्रतिषत रहा।
No comments:
Post a Comment