AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 June 2016

जिले के सभी स्कूलों में आज से प्रारंभ होगा प्रवेशोत्सव

जिले के सभी स्कूलों में आज से प्रारंभ होगा प्रवेशोत्सव
जिला स्तरीय कार्यक्रम एम.एल.बी. कन्या विद्यालय में होगा

खण्डवा 15 जून, 2016 - मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। दूसरे चरण का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना है। यह अभियान 16 जून से 31 जुलाई तक जारी रहेगा। जिसमें विभिन्न गतिविधि संचालित होगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, महापौर श्री सुभाष कोठारी, व कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक भी उपस्थित रहेंगी। जिला परियोजना समन्वयक श्री सेन ने बताया कि जिले के बच्चों स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का शालाओं में प्रवेष कराने के लिए प्रयास जारी है। 

No comments:

Post a Comment