AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 June 2016

मिस्ड कॉल देकर बच्चों का स्कूल मेें प्रवेष कराने के लिए बन सकते हैं प्रेरक

मिस्ड कॉल देकर बच्चों का स्कूल मेें प्रवेष कराने के लिए बन सकते हैं प्रेरक

खण्डवा 15 जून, 2016 - जिले में स्कूल चले हम अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन शालाओं में सुनिश्चित किया जा रहा है। उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखने, शैक्षिक रूप से कमजोर बच्चों को शैक्षिक मदद करने, सह शैक्षिक गतिविधियों  में सहयोग करने, शाला त्यागी एवं शाला से बाहर बच्चों को शालाओं में प्रवेश कराने के लिए उनके पालकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अनियमित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वर्ष भर पालकों से सतत संपर्क करने के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रेरकों अर्थात मोटीवेटर का सहयोग बिना किसी मानदेय से लिया जाना है। शिक्षा विभाग ने मोटीवेटर बनने के लिए आम नागरिकों से आह्वान किया है।
जिला परियोजना समन्वयक श्री सेन ने बताया है कि सेवा निवृत्त शिक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्त प्रोफेसनल्स घरेलू महिलाएं, विद्यार्थीगण, संस्थागत रूप से एनजीओ एवं अन्य संस्थाएं, कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्सिवीलिटी के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा मीडिया कार्यकर्ता भी स्वेच्छा से मोटीवेटर बन सकते हैं। मोटीवेटर बनने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चले हम के लिए पृथक से निर्धारित वेबसाइट ूूूण्ेबीववसबींसमीनउण्उचण्हवअण्पद पर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 077-2570000 पर मिस्ड काल करके भी पंजीकरण कराया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक और जनशिक्षक के पास व्यक्तिशः संपर्क कर मोटीवेटर के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं। इसलिए हमारे आसपास के शिक्षा से वंचित बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराने में सहयोग करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मोटीवेटर के रूप में कार्य करने के लिए पंजीकृत होने की अपील जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग ने की है।

No comments:

Post a Comment