AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 14 June 2016

कलेक्टर श्रीमती नायक ने दिये कार्यालयीन व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती नायक ने दिये कार्यालयीन व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश




खण्डवा 14 जून, 2016 - समस्त कार्यालय प्रमुख कार्यालयीन व्यवस्थाओं को दुरूस्थ रखे। शासन से प्राप्त होने वाले समस्त निर्देशो, संशोधनों, कार्यवाही विवरणों को गाड फाईलों अनिवार्य संधारित किया जाये एवं फाईलों का संधारण भी व्यवस्थित रूप से करना सुनिश्चित करंे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान दिये गये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त विभाग प्रमुख एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी अनिवार्य रूप से फील्ड भ्रमण करे एवं क्लस्टर स्तर होने वाले बैठको में अनिवार्यतः उपस्थित हो। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा निर्देश दिये गये कि सीएम हेल्पलाईन अन्तर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों का वर्गीकरण करे एवं सर्वाधिक शिकायत प्राप्त होने वाले क्षेत्रों एवं विषयो पर विशेष ध्यान दें। बैठक के दौरान नवीन शिक्षा सत्र् के प्रारंभ होने पर विद्यादान अभियान अन्तर्गत समस्त अधिकारियों को स्कूलों में पहुॅचकर बच्चों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये एवं कहा गया कि जिले का प्रत्येक बच्चा अनिवार्यतः शिक्षा प्राप्त करे इसके समस्त प्रयास किये जाये। हितग्राही मूलक योजनाओं के अन्तर्गत शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत से अधिक पूर्ति करने के निर्देश समस्त विभाग प्रमुखों को दिये गये। जलसंर्वधन हेतु लोक स्वास्थ यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन, जलसंसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सड़क योजना, वन विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को मिल झूलकर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत क्षेत्र चयन एवं जलग्रहण सरंचना आदि की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा निर्देश दिये गये कि वर्षाकाल प्रारंभ होने के पूर्व बाढ़ आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त कार्य सुचारू रूप से पूर्ण करेे। साथ ही कहा वर्षा के पूर्व वृक्षारोपण संबंधी समस्त गतिविधियों, पौधो का चयन, स्थल चयन व गड्ढा खुदाई आदि कार्य पूर्ण करे।
 बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने बताया कि 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संम्पादित की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित शासन निर्देशो से सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिकारियों के दायित्व निर्धारित कर उन्हें जानकारी दी गई कि कार्यक्रम दिव्यांग व्यक्तियों के लिये पृथक से व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये एवं कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करे, बच्चो व महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को दी गई।

No comments:

Post a Comment