AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 14 June 2016

बदली - बदली नजर आयेंगी जनसुनवाई की व्यवस्थाएं

बदली - बदली नजर आयेंगी जनसुनवाई की व्यवस्थाएं

खण्डवा 13 जून, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाली जनसुनवाई की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव किये है। नई व्यवस्था के तहत आवेदक जब जनसुनवाई के हॉल में प्रवेष करेगा उससे पूर्व ही उसके आवेदन पर बाहर बैठे मार्गदर्षक अधिकारी से यह बता देंगे कि उसे किस अधिकारी से कितने नम्बर कांउन्टर पर सम्पर्क करना है। साथ ही आवेदन की पावती उस आवेदक को बाहर ही दे दी जायेगी। 
           जनसुनवाई हॉल की बैठक व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है कि जिन विभागों के आवेदन अधिक संख्या में आते है उन अधिकारियों को मुख्य लाईन में बिठाया जायेगा ताकि आवेदक को उन्हें ढूंढने में परेषानी न हो। आवेदक जब संबंधित अधिकारी के पास जायेगा तो उसकी सुनवाई के बाद जिला अधिकारी उसके आवेदन की पावती पर अपनी टीप व किये गये निराकरण तथा समय सीमा के बारे में लिखित में सूचना अंकित करेगा। इसके बावजूद आवेदक यदि जिला अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से संतुष्ट नही होता है तो वह वहां बैठे कलेक्टर / अपर कलेक्टर से सम्पर्क कर सकेगा। 

No comments:

Post a Comment