तीर्थदर्शन योजना के तहत 22 को अजमेर व 28 को तिरूपति जायेंगे वृद्धजन
खण्डवा 7 जून, 2016 - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिक 22 जून को अजमेर शरीफ व आगामी 28 जून को तिरूपति तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। अजमेर शरीफ यात्रा के लिए जाने के इच्छुक वृद्धजन निकटतम जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय में 10 जून तक आवेदन जमा करा सकते है। जबकि तिरूपति यात्रा के लिए जाने के इच्छुक वृद्धजन निकटतम जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय में 13 जून तक आवेदन जमा करा सकते है।
उल्लेखनीय है कि अजमेर शरीफ व तिरूपति यात्रा के लिए जाने के इच्छुक वृद्धजन अधिक जानकारी के लिए निकटतम जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत 60 वर्ष या अधिक आयु के प्रदेष के नागरिकों को प्रदेष के बाहर विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा निःषुल्क कराई जाती है। यात्रियों के रूकने, भोजन व स्थानीय आवगमन एवं गाईड की निःषुल्क व्यवस्था भी इस योजना के तहत किए जाने का प्रावधान है। आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इस योजना के तहत पूर्व में यदि किसी भी तीर्थ स्थान की यात्रा कर ली है वे आवेदन नही कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment