AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 June 2016

बाल सुरक्षा माह में 21 जून से पिलाया जायेगा विटामिन ए का घोल

बाल सुरक्षा माह में 21 जून से पिलाया जायेगा विटामिन ए का घोल

खण्डवा 7 जून, 2016 - प्रदेश में 21 जून 2016 से 21 जुलाई 2016 तक बाल सुरक्षा माह (प्रथम चरण) जिले में आयोजित किया जाना है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि विकासखण्ड पर मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आषा, आंगनवाड़ी को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी  21 जून से 21 जुलाई  तक 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन ‘ए’ घोल पिलाया जाएगा । उन्होंने बताया कि विटामिन ए पिलाने से शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव तथा वृद्धि व विकास में सहायक होना एवं आंखों को क्रियाषील बनाये रखना मुख्य लाभ होते है । नियमित टीकाकरण सत्रों में समस्त छूटे हुए बच्चांे का टीककरण एवं वृद्धि निगरानी की जाएगी । बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत विटामीन ए की प्रदायगी ए.एन.एम. व्दारा उनके अधीनस्थ ग्रामों में व्ही.एच.एन.डी. सत्र दिवस मंगलवार व शुक्रवार को की जायेगी एवं आगामी दिवस बुधवार एवं शानिवार को छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर सत्र स्थल पर ही एकत्र कर ए.एन.एम. व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा अनुपूरण किया जायेगा ।  

No comments:

Post a Comment