AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 June 2016

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

खण्डवा 7 जून, 2016 - घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 16 मई को करीब 12 बजे आवेदक नवलसिंग पिता रूपसिंग राजपूत उम्र 55 साल निवासी भग्यापुर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर तथा फरियादी को प्रभाव में लेकर फोन कर  ए.टी.एम. कार्ड के नंबर एवं पासवर्ड पूछकर फरियादी के खाते से 21,125 रूपये आहरण कर लिये। रिपोर्ट पर थाना पिपलोद पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 419,420 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एस.डी.ओ.पी. हरसूद, के मार्गदर्षन मे थाना प्रभारी पिपलोद एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित द्वारा जिला देवघर झारखण्ड से आरोपी प्रवीण कुमार मण्डल पिता जागेष्वर मण्डल उम्र 23 साल तथा गणेष मण्डल पिता जागेष्वर मण्डल उम्र 25 साल निवासी ग्राम जमुआ थाना मोहनपुर, जिला देवघर राज्य झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो द्वारा पूछताछ मे बताया कि, आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगांे को फोन कर ए.टी.एम. की जानकारी प्राप्त कर उनके बैंक खातो से राषि का आहरण कर उनके साथ धोखाधडी करते है।

No comments:

Post a Comment